Mumbai Indians have finally managed to defend their title for the first time in history and extended their record with their 5th IPL title. Nothing could stop MI on the night as they outperformed Delhi Capitals in all three departments to register a momentous win for the franchise. DC tried their best but were just no match for the rampaging side led by Rohit Sharma, who has now won 6 IPL titles.
आईपीएल 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया, इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम रिकॉर्ड पांचवीं और लगातार दूसरी बार चैंपियन बन गई, श्रेयस अय्यर की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी, टीम पहली बार चैंपियन बनने के लिए उतरी थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। दिल्ली ने इस महामुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 157 रनों का टारगेट दिया था, इसे मुंबई ने 18.4 ओवर में 5 विकेट 157 रन बनाकर हासिल कर लिया, मुंबई की टीम लगातार दो सीजन में खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई। उसने पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। चेन्नई ने ही 2010 और 2011 में लगातार दो खिताब जीते थे।
#IPL2020Final #MIvsDC #MumbaiIndians